Delhi Parents Association द्वारा देश भर के NEET and JEE aspirants के साथ मिलकर 2 July 2020 को mail campaign चलाया गया। जिसमें NTA, MHRD व MHA मेल की गईं। इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार द्वारा संचालित PUBLIC grievance की साइट पर देशभर के बच्चों ने अपनी grievances शेयर किए।
ज्ञातव्य है कि पिछले कई दिनों से ये बच्चे ट्वीटर पर भी अपना अनुरोध व्यक्त कर रहे थे। CBSE, ICSE के बोर्ड पेपर्स के रद्द होने के बाद इनको उम्मीद थी कि इस महामारी में जहाँ रोज़ CASES बढ़ रहे हैं सरकार इनके पेपर्स से संबंधित भी कोई आर्डर पास कर देगी। परंतु एडमिट कार्ड ज़ारी होने की ख़बर से देश भर से बच्चों ने संबंधित विभागों को पत्र लिखे और अंत में tweet #RIPNTA भी चलाया, जो ट्रेंड भी हुआ इसमें delhi parents association ने भी बच्चों का साथ दिया।
शायद इसी को संज्ञान में लेते हुए केंद्र शिक्षा मंत्री का 2जुलाई को बयान आया कि NTA की समिति बना दी गयी है और वो समिति समीक्षा कर शिक्षा मंत्री को अनुशंसा देगी/अपना प्रस्ताव रखेगी।
वैसे देशभर में covid के प्रकोप को देखते हुए यदि सरकार NEET व JEE के पेपर्स को सिंतबर/ अक्टूबर तक टाल दे तो बेहतर होगा।
Drop your mail to
Prof. M.S.Ananth
Chairperson – NTA
Minister Education Mr Pokhriyal
Join Sec Ministry Home affair
Also, register your grievance
pgportal.gov.in
Select the Ministry of Home Affairs in this