पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत देस के 22 राज्यों के अभिभावकों ने आज 16 सितम्बर को दिल्ली के इंडिया गेट के समक्ष भारी सख्या में इकठ्ठे होकर दिन के दो बजे से साइलेन्ट मार्च निकाल प्रदर्शन किया जो शाम 5 बजे तक चला।

 

इस दौरान अभिभावकों ने मौजूद पुलिस वालों से प्रधानमंत्री से मिलने की मांग की जिसको लेकर काफि देर तक पुलिस वालो से झड़प के उपरांत अभिभावकों ने गिरफ्तारी दी जिन्हें पालियामेंट स्ट्रीट थाने में लाया गया जहाँ वो धरने पर बैठ गए, शाम 6:00 बजे उन्हें छोड़ा गया इस बात पर सहमति के उपरांत की  कल एचआरडी मंत्रालय में मांग को लेकर वार्ता होगी ।

मार्च के दौरान अभिभावक अपने मांगो से सम्बंधित प्ले कार्ड और अपने अपने स्टेट के बैनर के साथ मार्च में हिस्सा लिया । कार्यक्रम में भाग ले रहे देश भर के विभिन राज्य के अभीभावक संगठन के द्वारा 14  सूत्री मांग पत्र तैयार किया गया जिसे प्रधानमंत्री, के साथ साथ मानवसंसाधन मंत्री के नाम ज्ञापन दिया जायेगा

प्रदर्शन में दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान,गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखण्ड, कर्नाटका,केरल,उड़ीसा ,तमिलनाडु ,बंगाल  , राज्यों के प्रतिनिधियों सहित अन्य राज्य के भी अभिभावक हिस्सा लिए जिसमे मुख्यरूप से अपराजिता, सीमा त्यागी, अजय राय, अनुभा सहाय, सीमा अग्रवाल, गौरव बड़ौत, हितेश कौशिक, रोहित हांडा, सुशील शर्मा, मनोज अग्रवाल, महुवा गुप्ता, सत्यवीर सिंह हुड्डा, कीर्ति चावड़ा, जयमेश चावडा , क्रिस्टोफर पॉल, नीरज भटनागर, प्रमोद यादव, सुमित अरोरा , शिवांगी शर्मा शशिकांत शर्मा, महेश कुमार ,अरुण राय,संजीत राम,अजय शर्मा, सुधा झा, संजुकता पानीगृही, सहित भारी संख्या में अन्य अभिभावक कार्यक्रम में शामिल हुए ।

Delhi Parents Association

अपराजिता – अध्यक्ष दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन